JAIPUR // मालवीय नगर पुलिस ने 10 घंटे में सुलझाया चैन स्नैचिंग केस, आरोपियों से 25 ग्राम सोने की चेन बरामद

जयपुर में चैन स्नैचिंग की वारदात का महज़ दस घंटे में पर्दाफाश करते हुए दो चैन स्नैचरों को बापर्दा किया गिरफ्तार। आरोपीयों के कब्जे से महिला के गले से तोड़ी गई करीब 25 ग्राम की एक सोने की चैन की बरामद। मालवीय नगर थाना अधिकारी संग्राम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा मौके से जानकारी प्राप्त करते हुए व मौके पर जन सहयोग मिला। पैदल भागने वाले लड़के की पहचान करते हुए, मुखबिर ख़ास से आसुचना संकलन करते हुए। आरोपी देवदत्त शर्मा व विजय सैन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबन्ध में पुछताछ जारी है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
PALI // मदन राठौड़ के जन्मदिन पर पाली में बधाई देने वालों की भीड़
JAIPUR // महारानी कॉलेज परिसर में स्थित एक मजार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।