JAIPUR // जयपुर के बिंदायका थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर परबतसर जेल से नकबजनी आरोपी को दबोचा, दर्ज हैं दर्जनों मामले

जयपुर के बिन्दायका थाना पुलिस की कार्रवाई, नकबजनी का प्रयास करने वाले एक आरोपी को कारागार परबतसर नागौर से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर किया गया गिरफ्तार।
बिन्दायका थाना अधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपी नन्दा बावरिया उर्फ रामजी लाल बावरिया को जो पुलिस थाना मेड़ता सिटी नागौर से नकबजनी प्रकरण में केन्द्रीय कारागार परबतसर नागौर में बन्द था, जिसको प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
आरोपी से पूछताछ जारी है, नकबजनी के करीब एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है, सुर ज्ञान बावरिया भांकरोटा थाने का हिस्ट्रीशीटर है व उनके अन्य साथी प्रकरण में वांछित है, जिनकी तलाश जारी है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट