JAIPUR // मालवीय नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, चोरी का ऑटो चलाते पकड़ा गया आरोपी, ऑटो चुराने वाला साथी अब भी फरार

जयपुर में चोरी का आटों रिक्शा खरीदने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।आरोपी के कब्जे से चोरी का आटों रिक्शा किया बरामद। आटों रिक्शा चोरी करने वाले आरोपी की तलाश जारी है। मालवीय नगर थाना अधिकारी संग्राम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा चोरी के वाहन खरीदने वाले आरोपी की मुखबीर से सुचना मिली।
मालवीय नगर से चोरी किया हुआ आटों रिक्शा राकेश कुमार बिना नंबर प्लेट चला रहा है। जिस पर आरोपी राकेश कुमार को किया गिरफ्तार। आरोपी राकेश कुमार ने पूछताछ में बताया चोरी का आटों रिक्शा मैंने लालच में आकर दिलकुश मीणा जो मेरा पुराना जानकर है। सस्ते रुपये में खरीदा था, आटों रिक्शा चोरी करने वाले दिलकुश मीणा की तलाश जारी है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट