JAIPUR // मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीनों विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश, योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का प्लान तय

जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, कृषि तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभागों के कार्यों और संभावनाओं पर विस्तार से प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस दौरान तीनों विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने योजनाओं की दिशा, नीति प्रस्तावों और भावी कार्ययोजनाओं को साझा किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेजेंटेशन के बाद सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो सुझाव और संभावनाएं प्रस्तुति में सामने आई हैं, उनका परीक्षण कर जल्द से जल्द ज़मीन पर अमल हो। मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा में कौशल आधारित पाठ्यक्रमों को लागू करने, कृषि क्षेत्र में फसल विविधता और सिंचाई के स्मार्ट मॉडल अपनाने तथा एमएसएमई उद्योगों को डिजिटली जोड़ने की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
सीएम ने कहा कि शिक्षा से लेकर कृषि और व्यापारिक क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर और रोजगार आधारित बनाना प्राथमिकता है। बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी विभाग 15 जुलाई तक कार्य योजना तैयार कर पेश करें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पायलट मॉडल से योजना की प्रभावशीलता को परखा जाए और 6 महीने के भीतर जनता तक लाभ पहुंचे। इस अहम बैठक में उच्च शिक्षा, कृषि और उद्योग विभाग के सचिवों सहित संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से स्टेट हेड से हुलास जैन की रिपोर्ट