JAIPUR // किशनपोल विधानसभा क्षेत्र की वार्ड 56 में गंदगी, भरी नालियां और टूटी सड़कों के बीच जनता बेहाल — शिकायतों के बाद भी पार्षद ने झाड़ी पल्ला

किशनपोल विधानसभा क्षेत्र का बुरा हाल जहां पर हमारे पत्रकार पहुंचे हुए थे ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान हमने वहां पर देखा कि वहां की स्थिति जर से जर्जर बनी हुई है।

घूमने के बाद हमने खुद वहां पर देखा कि स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर है वहां की नालियां भरी पड़ी है कचरा साफ नहीं हो रहा है चारों तरफ कचरा फैला हुआ है लेकिन पार्षद का कहना यह था कि ऐसा कुछ भी नहीं है, अगर ऐसा कुछ है तो आप मुझे पहले फोटो या वीडियो दिखावो उसके बाद फिर मैं आपसे बात करूंगा या इस स्थिति पर काम करूंगा।

इलाके में आम लोगों से बात करने के बाद पता चली कि यह स्थिति कहीं वर्षो से बनी हुई है, जहाँ लोगो का जीना दुश्वार हो रहा है। लोगो का कहना है की यहाँ से निकलने के लिए भी बड़ी परेशानी का सामना कर न पड़ रहा है, अगर इस तरह की स्थिति बनी रही तो लोग बीमार होना शुरू हो जायेंगे।
बता दे की वार्ड संख्या 56 जहाँ के पार्षद रेशमा बेगम कुरैशी है, स्थानीय लोगों का कहना यह है कि कई बार पार्षद को इस मामले को लेकर संज्ञान दिया गया शिकायत की गई लेकिन उसके बाद बावजूद भी कोई निवारण नहीं हुआ है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से रवि कारवा की जयपुर से रिपोर्ट
BOLLYWOOD // वॉर 2 का पोस्टर रिलीज, ऋतिक रोशन, कियारा और एनटीआर के लुक ने बढ़ाया क्रेज
CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ पहुंचे सांसद राहुल कसवा, हुआ पारंपरिक स्वागत