JAIPUR // राजकीय विद्यालयों में कार्यरत 4700 व्यावसायिक प्रशिक्षकों की समस्याएं बरकरार, अनुबंध खत्म होने से हजारों पर बेरोजगारी का संकट

राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षक पिछले कई वर्षों से एजेंसीयो के माध्यम से अपनी सेवा देकर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित और हुनरमंद बना रहे हैं व्यावसायिक प्रशिक्षको की अनेक समस्याएं हैं जिनके निवारण के लिए आज व्यावसायिक प्रशिक्षक धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होकर एकत्रित हुए हैं, बता दे राजस्थान के राजकीय विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा निविदा के संबंधित आदेश अनुसार फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में वर्ष 2025 में व्यावसायिक प्रशिक्षको को सरकारी विद्यालयों में नियोजित किया गया था।

एजेंसीयों का अनुबंध 30 जून 2025 को समाप्त होने से लगभग 2500 व्यावसायिक प्रशिक्षक बेरोजगार हो जायेंगे। व्यावसायिक प्रशिक्षक को कहना है की 19 मई 2025 को शिक्षा संकुल जयपुर धरना प्रदर्शन में विभागीय अधिकारियों द्वारा दिए गए मौखिक आश्वासन पर अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है एजेंसी द्वारा पिछले 6 से 18 महीने से व्यवसायिक प्रशिक्षकों को उनका वेतन नहीं दिया गया। विभाग द्वारा एजेंसियों का भ्रष्टाचार साबित होने के कारण एजेंसी के साथ अपना अनुबंध भी निरस्त किया गया है अन्य राज्यों में सेवा पदार्थ एजेंसी द्वारा भ्रष्टाचार किया गया था जिसके कारण उन सभी सेवा पदार्थ को हटाकर व्यवसाय पर शिक्षकों को हित को देखते हुए सरकार द्वारा कौशल निगम मार्केट विवाद में शामिल किया गया है।

सभी व्यवसायिक प्रशिक्षक साथी इस पत्र के माध्यम से आग्रह कर रहे कि हमारी उपरोक्त समस्याओं के निवारण हेतु विभाग हमें अन्य राज्य जैसे हरियाणा कौशल निगम की तरह राजस्थान में कौशल निगम का गठन करें और राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025- 26 के पैरा संख्या 97 में उल्लेनखत सरकारी संस्था Rajasthan Manpower and Logistics Corporation Limited में शामिल करते हुए निक्षा नविाग में समायोनजत करावें।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/reels/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से श्याम सुंदर की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर में वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश