JAIPUR // टैक्सी कार बुक करकें ड्राइवर को बंधक बनाकर रिंग रोड पर लूटने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

जयपुर में आरोपियों के कब्जे से लूटीं गई एक कार, मोबाइल फोन, चांदी की चैन, अंगुठी, ब्रासलेट सहित माल बरामद किया गया। मुहाना थाना अधिकारी गुरु भुपेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा परिवादी टैक्सी ड्राइवर से घटना की जानकारी व टैक्सी बुक करने व टैक्सी ले जाने वाले रास्तों का मालूम किया गया। रुट के सभी कैमरे फुटेज चैक करते हुए। CCTV फूटेज के आधार पर रुट मैप तैयार किया गया।
तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान करते हुए आरोपियों के ठिकानों पर जाकर दबिश दी। आरोपी दिलकुश धोबी, विशाल जांगिड़ व भरत लाल गुर्जर को पुछताछ की गई। जिसमें जुर्म कबूल करने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ जारी है और भी लूट की वारदातें खुलने की संभावना है। आरोपियों की गिरफ्तारी में तकनीकी शाखा के हेड कांस्टेबल लोकेश व तकनीकी शाखा के कांस्टेबल विजयपाल की विशेष भूमिका रही।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
BIKANER // खाजूवाला विधायक ने पूगल में जलदाय विभाग कार्यालय का किया उद्घाटन