Jaipur; जयपुरिया हॉस्पिटल के अधीक्षक ने 6 माह में दूसरी बार दिया त्यागपत्र

jaipur

Jaipur//जयपुरिया हॉस्पिटल के अधीक्षक ने 6 माह में दूसरी बार दिया त्यागपत्र; आरयूएचएस के कार्यवाहक अधीक्षक की कार्यशैली से नाराज होकर सरकार को भेजा पत्र;

jaipur
जयपुरिया हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर महेश मंगल

Jaipur

जयपुर के रूकमणी देवी बेनी प्रसाद जयपुरिया हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर महेश मंगल ने सरकार को अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइसेंज (RUHS) के कार्यवाहक कुलपति

डॉक्टर धनंजय अग्रवाल की कार्यशैली से खफा होकर डॉ. मंगल ने इस्तीफा दिया है। पिछले 6 माह में ये दूसरा मौका है, जब डॉ. मंगल ने सरकार को पत्र लिखकर अधीक्षक पद से हटाने की बात कही है। इससे पहले 29

मई को भी डॉक्टर महेश मंगल ने इस्तीफा पत्र दिया था। उस समय तत्कालीन एसीएस शुभ्रा सिंह की विजीट में अव्यवस्थाएं पाए जाने के बाद डॉक्टर मंगल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसके जवाब में

डॉक्टर ने इस्तीफा पत्र देते हुए उनकी जगह कोई दूसरा विकल्प तलाशने की बात कही थी।

Jaipur
आज भी जब डॉ. मंगल ने इस्तीफा पत्र सरकार को भेजा है तो इसमें भी उनके स्थान पर कोई दूसरा अधीक्षक लगाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने RUHS के कार्यवाहक कुलपति डॉ. धनंजय अग्रवाल की कार्यशैली

पर भी सवाल खड़े किए है। दरअसल कुछ समय पहले डॉ. धनंजय अग्रवाल ने भी जयपुरिया हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था, जहां अव्यवस्थाएं दिखने पर अग्रवाल ने नाराजगी जताई थी।

डॉ. महेश मंगल के पद पर रहते कई विवाद सामने आ चुके है। हाल ही में उनके ड्राइवर का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह हॉस्पिटल की इमरजेंसी में आए मरीजों को इंजेक्शन लगाते नजर आ रहे थे। इस मामले में

आरयूएचएस के प्रिसिंपल ने डॉ. मंगल से स्पष्टीकरण मांगते हुए नोटिस जारी किया था।

करीब 8 माह पहले हॉस्पिटल में ही कार्यरत एक महिला नर्सिंग ऑफिसर ने डॉ. मंगल के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद नर्सिंग ऑफिसर ने खुद और उनके पति को प्रताड़ित करने का

आरोप लगाते हुए सरकार में शिकायत दी थी। इससे पहले भी कुछ पैरा मेडिकल स्टाफ और जनरल स्टाफ (सफाई कर्मचारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर) भी डॉक्टर के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत कर चुके हैं। दोबारा

इस्तीफा देने के मामले में जब डॉ. महेश मंगल से बात की, तो उन्होंने कहा- पत्र सरकार को भिजवा दिया है। मैं अभी ऑपरेशन थिएटर में हूं, ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *