JAIPUR // साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी से सिर्फ 69 रन की दूरी, 27 साल बाद बन सकती है ICC चैंपियन

साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चैंपियन बनने के लिए 69 रनों की जरूरत है। वहीं 8 विकेट बाकी है। 27 साल बाद ICC टाइटल जीतेगी साउथ अफ्रीका ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी। बता दे साउथ अफ्रीका 1998 के बाद पहली बार किसी बड़ी ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब पहुंच गई है। अगर टीम यह मुकाबला जीतने में सफल होती है, तो वह 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 213 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया ने टीम को 282 रन का टारगेट दिया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन एडन मारक्रम और टेम्बा बावुमा ने तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी करके मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली है। दूसरा विकेट 70 रनों पर गिरने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इन दोनों के अलावा वियान मुल्डर ने 27 और रियान रिकल्टन ने 9 रन बनाए। अफ्रीका के अभी 8 विकेट शेष बचे हैं और 69 रन बनाने है। वहीं अभी इस मुकाबले में दो दिन का समय और बाकी है। लेकिन रिजल्ट आज ही निकल जाएगा।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 8वां शतक जड़ा है। यह शतक उनके करियर का सबसे अहम होने जा रहा है। अगर टीम जीत जाती है तो साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी क्रिकेट में नई चैंपियन बन जाएगी। इस शतक के साथ मारक्रम चौथी पारी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। वो 1998 के बाद फाइनल में शतक लगाने वाले भी पहले बल्लेबाज बने हैं। मारक्रम ने 159 गेंदों का सामना करते हुए 102 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में शनिवार को चौथे दिन का खेल दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा फिफ्टी और उप कप्तान ऐडन मार्करम सेंचुरी लगा चुके हैं। दोनों अपनी पारियों को आगे बढ़ाएंगे।
न्यूज़ डेस्क से अर्चना की रिपोर्ट
TONK // टोंक में तालाब में डूबी बुजुर्ग महिला
JAIPUR // राजस्थान के कई जिलों में बदला मौसम, जयपुर में बारिश की संभावना
KHAIRTHAL-TIJARA // भिवाड़ी में ई-वेस्ट जागरूकता अभियान शुरू