Jaipur// एयरपोर्ट पर जयपुर लिखी टीशर्ट पहनकर पहुंचे दिलजीत दोसांझ:बोले- इस प्यार को कभी भूला नहीं पाऊंगा; राजस्थान की पगड़ी को किया सलाम

jaipur

Jaipur//एयरपोर्ट पर जयपुर लिखी टीशर्ट पहनकर पहुंचे दिलजीत दोसांझ:बोले- इस प्यार को कभी भूला नहीं पाऊंगा; छत से शो देखने वालों को भी धन्यवाद कहा; राजस्थान की पगड़ी को किया सलाम

jaipur
jaipur

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ सोमवार को मुंबई के लिए रवाना हो गए। दिलजीत एयरपोर्ट पर लाल पगड़ी और ब्लैक टीशर्ट पहने हुए दिखे। टीशर्ट पर लाल रंग में जयपुर लिखा हुआ था। उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट

पर टीशर्ट पर लिखे जयपुर की तरफ ईशारा करते हुए इस शहर के प्रति अपने प्यार को दर्शाया। उन्होंने कहा- जयपुर से बहुत प्यार मिला है। वे इस प्यार को कभी भूला नहीं पाऊंगा।

जयपुर एयरपोर्ट पर दिलजीत को देखने वालों की भीड़ लग गई थी, जहां एयरपोर्ट के अंदर स्टाफ ने भी एक लाइन बनाकर दिलजीत का स्वागत किया, जिसका दिलजीत ने हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद दिया।

jaipur

गौरतलब है कि रविवार को जेईसीसी में दिलजीत का कॉन्सर्ट हुआ था। इसमें उन्होंने लोगों को एंटरटेन किया था। इस दौरान वे चार दिन जयपुर रहे। जयपुर घूमने के साथ उन्होंने यहां अपनी आने वाली एक फिल्म

का गाना रिकॉर्ड भी किया। सिटी पैलेस में रॉयल डिनर के लिए भी पहुंचे।

 

jaipur

रविवार को कॉन्सर्ट के दौरान बड़ी संख्या में लोग दिलजीत को सुन रहे थे, वहीं कुछ लोग कॉन्सर्ट वैन्यू के पास वाली इमारतों की छत एन्जॉय कर रहे थे। इसका एक वीडियो दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर लगाकार

उनका भी अभिवादन किया। स्टेज से भी उन्होंने कहा- दूर से छतों पर बैठकर फ्री में जो इस शो का लुत्फ उठा रहे हैं, उनका भी मैं धन्यवाद देना चाहूंगा। यह मेरे लिए बहुत खास मौका है। हर तरफ से मुझे प्यार

मिल रहा है।

jaipur
jaipur

कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने एक दर्शक को स्टेज पर बुलाया जाे राजस्थानी पगड़ी पहने हुआ था। उन्होंने राजस्थान की पगड़ी को सलाम किया और कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि पंजाबी आ गए होए, अब कह रहा हूं, मारवाड़ी

आ गए होए। हमारे देश की यही खूबसूरती है, हमारे यहां कुछ किलोमीटर पर बोली बदल जाती है, खाना बदल जाता है, लेकिन प्यार एक जैसा बना रहता है। मैं इस देश से प्यार करता हूं, इसी संस्कृति की वजह से। कोई

गुजरात से है, कोई हरियाणा से, कोई पंजाब से और कोई राजस्थान से, हम सभी को प्यार करते हैं। ये भाई मारवाड़ी है और इनके लिए भी बहुत बहुत तालियां।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; बालोतरा पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ की कार्रवाई; 500-500 रुपये के 9 लाख रुपये के नकली नोट पुलिस ने किए बरामद; 1 अरेस्ट

Rajasthan; राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने उपचुनाव को लेकर पूरी किक तैयारी; इन मुद्दों पर हुई बात

Rajasthan; पूर्व मंत्री और किसान नेता गुरजंट सिंह का निधन, अंतिम संस्कार आज

Rajasthan; इस बार उपचुनाव की चाबी युवाओ के हाथो में; 4.13 प्रतिशत मतदाता पहली बार करेंगे वोट; ये हैं युवाओं के अहम मुद्दे

rajasthan; दौसा विधानसभा उप-चुनाव पर कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय उद्घाटन करने पहुंचे सांसद मुरारीलाल मीणा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *