JAIPUR // राजस्थान में तापमान बढ़ेगा, 8 जिलों में बारिश का अलर्ट, 7 जून से लू का असर

राजस्थान के मौसम में आज से आएगी बदलाव की लहर। काफी जगहों पर मौसम ड्राई रहने की सम्भावन है। तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी। वहीं, आज से कोटा-उदयपुर सहित 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है की 7 जून से राज्य में हीटवेव (लू) का दौर शुरू होगा। बीकानेर और श्रीगंगानगर और इनके अस्स पास के इलाको में इसका असर रहेगा। कुछ शहरों में तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की सम्भावना है। जैसा की पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम सुहावना रहा। जयपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं इन जिलों के साथ कई जिलों में गुरुवार सुबह से दोपहर तक रुक-रुककर बारिश हुई।
कल जैसलमेर में रहा सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में कल सबसे ज्यादा तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर-फलोदी में अधिकतम तापमान 41.2, बीकानेर में 41, जोधपुर में 40, पाली में 39.7, जालोर में 39.1, चित्तौड़गढ़ में 38.8, नागौर में 38.2, कोटा में 38.1, भीलवाड़ा में 38 और उदयपुर में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से स्टेट हेड हुलास जैन की रिपोर्ट
BHARATPUR // CM भजनलाल ने किया गंगा मंदिर में महाआरती व दीपदान