Jaipur; हरमाड़ा से चैन स्नैचिंग मामले में पकड़े गए माँ और बेटा; बेटा चैन तोड़ता, मां लूटी गई चैन बेचती

jaipur

Jaipur//हरमाड़ा से चैन स्नैचिंग मामले में पकड़े गए माँ और बेटा; बेटा चैन तोड़ता, मां लूटी गई चैन बेचती

 

jaipur
jaipur

 

चैन स्नैचिंग और लूटी चैन को बेचने के मामले में मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों ने जयपुर सिटी में कई चैन लूटने की वारदात करना कबूला हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया हैं। मामला जयपुर के

मानसरोवर थाना पुलिस का है।

jaipur
jaipur

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया- चैन स्नैचिंग की वारदात करने वाले विक्की उर्फ विक्रम उर्फ चोटी बावरिया(19) और उसकी मां धापू देवी उर्फ डूडी बागरिया(62) निवासी बढ़ पीपली बनकी वाणी हरमाड़ा को मंगलवार को

गिरफ्तार किया है। चैन स्नैचिंग की वारदात में शामिल पूर्व में गिरफ्तार मांगीलाल से पूछताछ में दोनों मां-बेटे के बारे में जानकारी मिली थी। जानकारी मिलने पर मानसरोवर थाने के हैड कॉन्स्टेबलमानसिंह के सुपरविजन में टीम

बनाई गई। जिसमें कॉन्स्टेबल दामोदर, चेनाराम,चंद्रपाल को रखा गया। इन लोगों ने बारीकी से दोनों मां-बेटी के आपराधिक रिकॉर्ड पर काम करते हुए दोनों को हरमाड़ा से डिटेन किया। पूछताछमें दोनों ने अपना गुनाह कबूला

जिस के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। दोनों ने शहर में कई स्नैचिंग की वारदात की हुई है जिसे लेकर दोनों से पूछताछ की जाएगी।

पैदल जा रही महिला से की थी वारदात- 18 सितंबर2024 को आरोपी विक्की उर्फ विक्रम ने मानसरोवर थाना इलाके में पैदल घर जा रही एक महिला के गले से मंगल सूत्र लूट लिया था। इस घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के

लिए हैड कॉन्सटेबल मानसिंह, कांस्टेबल दामोदर, चेनाराम, चन्द्रपाल की टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तलाश की गई। जांच में पता चला कि आरोपी हरमाड़ा के पास रहते हैं। वे वारदात करने

के बाद वापस हरमाड़ा चले जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार से आरोपी मांगीलाल को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद आरोपी ने अपने साथी विक्की उर्फ विक्रम उर्फ चोटी बागरिया के साथ वारदात करना बताया। विक्की ने ही पुलिस को बताया कि वह उस पर शक ना हो इस लिए वह लूटी गई चैन को अपनी मां को देता,जिसे उसकी मां बाजार में बेचती थी। आरोपी विक्की के पास से पुलिस को एक वाहन भी मिला हैं जिस से वह शहर में स्नैचिंग की वारदात किया करता था

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात

Rajasthan; अतुल्य भारत स्वच्छता अभियान की शहर में उड़ी धज्जियां, हाईवे तक पहुंचा कचरा; केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कचरा ट्रीटमैंट प्लांट किया चालू

Rajasthan; खड़ी बस में तेज रफ्तार मिनी बस घुसी, 3 मौत:8 जनें घायल, बाड़मेर-जोधपुर हाइवे पर हुआ हादसा

Rajasthan; धनतेरस पर सीएम भजनलाल शर्मा देना चाहते हैं प्रधान मंत्री नरेंद्र ओर केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद ।

Jaipur; जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में आये सेकड़ो मरीज लौटे वापिस; वेतन नहीं मिलने से नाराज हुए ऑपरेटरों किया कार्य बहिष्कार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *