Jaipur//जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में आये सेकड़ो मरीज लौटे वापिस ; हॉस्पिटल की सुपर स्पेशियलिटी में काम ठप: वेतन नहीं मिलने से नाराज हुए ऑपरेटरों किया कार्य बहिष्कार; ओपीडी की पर्ची और जांचों की बिलिंग रूकी
जयपुर में सवाई मानसिंह हॉस्पिटल की सुपर स्पेशलिटी विंग (एसएसबी) में आज व्यवस्थाएं ठप हो गईं। सुबह हॉस्पिटल में दिखाने आए सैंकड़ों मरीजों को बिना डॉक्टर को दिखाए ही वापस लौटना पड़ा। इसके पीछे कारण
कम्प्यूटर ऑपरेटर की हड़ताल है। करीब 2 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज ऑपरेटरों ने आज सुबह काम बंद कर दिया। इस कारण यहां न तो ओपीडी की पर्ची कटी और न ही जांचों के बिल। इस कारण लाइन में कुछ
देर खड़े रहने के बाद यहां से मरीज वापस (बिना डॉक्टर को दिखाए) लौट गए।
प्रदर्शन कर रहे ऑपरेटरों ने बताया- एसएसबी में करीब 30 से 35 कम्प्यूटर ऑपरेटर है। इनका कॉन्ट्रेक्ट दीपक एंटरप्राइजेज फर्म के पास है। फर्म के ठेकेदार ने पिछले 2 माह से एक भी कर्मचारी को वेतन नहीं दिया।
दीपावली के त्योहार पर ठेकेदार ने वेतन देने से मना कर दिया। इससे आज नाराज होकर सभी ने काम बंद कर दिया।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/