JAIPUR // जयपुर: घरेलू नौकर ने उड़ाए ₹5 लाख के गहने और ₹2.6 लाख नकद, पति-पत्नी को बिहार से दबोचा

जयपुर के सिन्धी कैम्प थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घरेलू नौकर द्वारा की गई चोरी का खुलासा। घरेलू नौकर पति व पत्नी को मछुबनी बिहार स्थित उनके गांव से किया गिरफ्तार, घरेलू नोकर द्वारा चोरी किया क़रीब पांच लाख रुपए के सोने के गहने हीरे जवाहरात व नगद रुपये दो लाख साठ हजार चार सो रुपये बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की।

सिन्धी कैम्प थाना अधिकारी श्याम सुन्दर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया जाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए , सिन्धी कैम्प थाना अधिकारी श्याम सुन्दर, हेड कांस्टेबल रामकरण सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार, महिला कांस्टेबल आशा को जिला मधुबनी बिहार रवाना किया गया।
गठित टीम द्वारा कथक प्रयासों व तकनीकी सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए, आरोपी दिनेश कुमार व पत्नी चुन्नी उर्फ आरती मछुबनी बिहार से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपीयों को पकड़ने में हेड कांस्टेबल रामकरण सिंह व कांस्टेबल श्रवण कुमार व माल बरामदगी करने में सिन्धी कैम्प थाना अधिकारी श्याम सुन्दर की विशेष भूमिका रही।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में खेत से जुआ खेलते पांच गिरफ्तार
TONK // टोंक में वैश्य महासम्मेलन की 35वीं मासिक गोसेवा आयोजित