JAIPUR // नशीला पदार्थ देकर की गई थी डकैती, दो आरोपी गिरफ्तार; नेपाल भागने की थी तैयारी

जयपुर के वैशाली नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने नेपाली नौकरों द्वारा नशीला पदार्थ देकर की गई डकैती की वारदात का किया पर्दाफाश। पुलिस ने वारदात में शामिल नेपाली नौकर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बता दे वैशाली नगर थाना अधिकारी रविन्द्र सिंह नरूका के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, गठित टीम को अलग-अलग टीमों में बांटकर टीम को अलग-अलग टास्क दिये गए। टीम द्वारा तकनीकी सहायता और मुखबिर ख़ास की सुचना पर आरोपियों के बारे में इनपुट मिला जिससे स्पेशल टीमों व डीएसपी टीमों द्वारा जयपुर शहर में सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए और वारदात में संदिग्ध आरोपियों के आने व जाने वाले रास्ते व रेकी आदि को डवलप करने का कार्य किया गया।
टीमों ने अपने कथक प्रयासों से सीसीटीवी कैमरे फुटेज में हुलिए के आधार पर पहचान कर रुट मैप तैयार किया।
बता दे आरोपी नेपाली थे वे नेपाल बार्डर से नेपाल जा सकतें,जिस पर थाना हाजा से जाप्ता, स्पेशल टीम व डीएसटी टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा आरोपी भरत विष्ट और हरि बहादुर धामी को गिरफ्तार किया गया। जिनसे प्रकरण हाजा में व अन्य सहयोगी के सम्बन्ध में पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर में फिर हिट एंड रन का कहर, स्टंटबाजों ने 4 युवकों को रौंदा