JAIPUR // सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विधायकपुरी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की ज्वैलरी दिल्ली-अहमदाबाद में होती थी सप्लाई

जयपुर के विधायकपुरी थाना पुलिस की अंतरराज्यीय गुजराती गैंग के खिलाफ बडी कार्रवाई। पुलिस ने वाहनों में सवारियों के साथ समुह में बैठकर वारदात करने वाली एक ही परिवार की चार महिलाओं को किया गिरफ्तार।

बता दे की ये महिलाऐ जयपुर में स्थित गुरूद्वारा मोड़ से बैठकर वारदात करके अजमेर गेट उतर कर फरार हो जाती थी और आटों रिक्शा में अकेली महिला के साथ बैठकर ज्वैलरी व नगदी की चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। चोरी की ज्वैलरी को पुरुषों को सुपुर्द कर देती थी। जिन्हे पुरुषों द्वारा दिल्ली व अहमदाबाद में बेचा जाता था।
बता दे यह कार्रवाई विधायकपुरी थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चैक कर फुटेज के हुलिए के आधार पर लगातार चार-पांच दिन तक पीछा करते हुए एक की परिवार की चार महिलाए अंजली, सुशीला, पिंकी और वसन को गिरफ्तार किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
TONK // भारतीय सेना के सम्मान में टोंक में 20 मई को निकलेगी तिरंगा यात्रा
SAIPAU // सैंपऊ में राष्ट्रीय क्षत्रिय युवा एकता भारत ने मनाई पृथ्वीराज चौहान जयंती
ALWAR // मरियाडा गांव के ठाकुर जी मंदिर में मूर्ति स्थापना और कलश यात्रा का भव्य आयोजन