JAIPUR // मुरलीपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुजरात की ताला चाबी गैंग के तीन शातिर चोरों का पर्दाफाश

JAIPUR-के मुरलीपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने गुजरात की ताला चाबी गैंग के तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने घरों से करते थे चोरी
बता दे की गैंग के सदस्य कालोनी व मोहल्लों में पैदल फेरी लगाकर ताला चाबी सही करने का काम करते थे। वे घर में अलमारी , बक्से व अन्य तालों की चाबी बनाने व उन्हें ठीक करने के बहाने घरों से चोरी करते थे। गैंग के दो आरोपी घर के अन्दर जातें थे
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?next=%2F&hl=en
और तीसरा बाहर से नज़र रखता था यह कार्रवाई मुरलीपुरा थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में एक टीम गठित कर की गई। गठित टीम द्वारा करीबन 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक किए गए। फुटेज के आधार पर आरोपी सरदार सतनाम सिंह, सन्नी सिंह और सरदार राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से चुराएं गए सामान को जप्त किया पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर के सिन्धी कैम्प थाना पुलिस की कार्रवाई, मोबाइल चोर गैंग का किया पर्दाफाश
JAIPUR // गेस्ट के रूप में अकबर खान पहुँचें, जयपुर के होटल ग्रांड सफारी
ALWAR // दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, एक ही परिवार के छह लोग घायल
ALWAR // जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश
CHITTAURGARH // प्रशासन ने अवैध कोयला भट्ठियों के खिलाफ की कार्रवाई