jaipur दिल्ली हाईवे पर चलती कार में लगी आग कार सवारों ने कूदकर बचाई जान, फायर बिग्रेड की मदद से पाया काबू

jaipur

jaipur दिल्ली हाईवे पर चलती कार में लगी आग कार सवारों ने कूदकर बचाई जान, फायर बिग्रेड की मदद से पाया काबू

https://chankyanewsindia.com

https://chanakyaworldtv.com/

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarajsthan/?hl=en

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर रविवार रात चलती कार में आग लगने से दहशत फैल गई। कार में सवार पांचों युवकों ने बाहर की ओर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। आमेर थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने से कार जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट आया है।

बोनट से धुंआ उठने लगा था

फायर बिग्रेड के कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया- रात करीब 9 बजे जयपुर-दिल्ली हाईवे पर पीली तलाई मोड़ के पास कार में आग लगी थी। जयपुर की ओर से एक कार में सवार होकर पांच युवक आमेर की ओर आ रहे थे। कुंडा के पास हाईवे पर पीली तलाई मोड़ पर कार के पहुंचते ही अचानक बोनट से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते धुंए के साथ आग की लपटें उठने लगी।

आग लगते देखकर कार रोक पांच युवकों ने बाहर की ओर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आमेर थाना पुलिस की सूचना पर फायर स्टेशन से एक दमकल मौके पर पहुंची।

फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने कार का बोनट तोड़कर दमकल की मदद से करीब 10 मिनट की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। कार में आग लगने से हाईवे पर भीड़ इकट्‌ठा हो गई। कार की आग बुझाकर रोड किनारे कर बाधित यातायात को सुचारु करवाया गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से कार पूरी तरह जल गई।

jaipur में करवा चौथ पर पति-पत्नी ने किया सुसाइड:युवक के घर देर से पहुंचने पर हुआ झगड़ा, महिला ट्रेन से कटी; पति फंदे पर झूला

Rajasthan के रेजिडेंट डॉक्टर्स फिर से हड़ताल पर:अकेले जयपुर के SMS हॉस्पिटल में 100 से ज्यादा सर्जरी टली, सड़कों पर पड़े हैं मरीज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *