Jaipur//जयपुर के करधनी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Jaipur//धोखे से महंगी कारों को किराऐ पर ले जाकर खुर्द-बुर्द करने वाला गैंग का मुख्य सरगना को अलवर जेल से किया गिरफ्तार
Jaipur//आरोपी जेल में रहकर संचालित करता था गिरोह, पुर्व में हो चुकें हैं पांच आरोपी गिरफ़्तार, करधनी थाना अधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा स्कोर्पियो गाड़ी आने व जाने के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला गया, मुखबिर तंत्र से गैंग के मुख्य सरगना जयंत कुमार को अलवर जेल से गिरफ्तार किया गया, आरोपी से अनुसंधान जारी है, जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Baran//मासूम गौरव सुमन के सर से उठा माता-पिता एवं बहन का का साया
Dungarpur//पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् की वृहद कार्यशाला एक मई को