jaipur//जयपुर में सीएसटी ( क्राईम ब्रांच) की टीम की विधायकपुरी थाना क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी चोरी के वाहन खरीदने वालीं गैंग का पर्दाफाश किया

jaipur//चोरी की लग्जरी वाहन खरीदने वाले दो दलाल व तीन खरीददार को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की दो लग्जरी कार, वारदात में प्रयुक्त एक लग्जरी स्कोर्पियो व खरीददारी करने के लिए तीन लाख 84 हजार रुपए किए बरामद
jaipur//25 लाख की लग्जरी कारों को तस्कर मात्र चार लाख रुपए तक खरीदते हैं तथा उन्ही चोरी की हुए लग्जरी कारों के मध्यम से मध्य प्रदेश से लेकर पंजाब तक ड्रग्स कि सप्लाई करते है , पुलिस उपायुक्त अपराध कुंदन कंवरिया के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में वाहन चोरी, नकबजनी, एवं अन्य चोरी की बढ़ती वारदातों को मध्य नजर रखते हुए, सीएसटी टीम द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध आसुचना संकलन कर प्राप्त सूचनाओं पर थाना विधायकपुरी के साथ कार्रवाई करते हुए, आरोपी नरेन्द्र उर्फ नरेश दलाल सोनू काठात दलाल, जमनालाल जाट खरीददार, संजय सिंह खरीददार, मुकेश खरीददार को गिरफ्तार किया गया, जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Baran//डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम