Jaipur//ए आई .से हो जाइये सतर्क ए आई कर सकती है आपकी ज़िन्दगी बर्बाद

Jaipur//जी हा ये हम इसलिए कह रहे है क्यों की हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौका के रख दिया है
Jaipur//हम बात कर रहे है आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज की जो अभी हाल ही में डीप फेक ए आई वीडियो का शिकार हुए हैं. आजकल उनके कई वीडियोज़ सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रहे हैं जिनमें उनकी आवाज़ और उपदेशों को मनचाहे तरीके से बदलकर उसका इस्तेमाल किया जा रहा है. इन वीडियोज़ में प्रेमानंद जी महाराज की आवाज़ में पूजा-श्रंगार का सामान बेचते हुए या फिर किसी बिजनेस एक्टिविटी को प्रमोट करते हुए दिखाया जा रहा है और उससे फायदे की बात कही जा रही है. इसे लेकर प्रेमानंद महाराज की तरफ से एतराज जताया गया है. आज उनके आश्रम श्रीहित राधा केलि कुंज परिकर ने एक नोटिस देकर ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि वो ऐसी हरकत न करें ऐसे वीडियोज़ न बनाएं न ही उसे शेयर करे और प्रेमानंद महाराज जी की गरिमा को बनाए रखें
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Baran//अकादमी मेमनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती