Jaipur//जयपुर की सीएसटी(क्राईम ब्रांच) पुलिस थाना महेश नगर में सीबीआई का अफसर बनकर नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाली गैंग के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jaipur//गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर मय दस्तावेज व फर्जी सीबीआई स्पेशल आफिसर का कार्ड बरामद किया, पुलिस उपायुक्त अपराध कुन्दन कवरिंया के निर्देशन में जयपुर शहर में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग के खिलाफ सीएसटी आयुक्तालय जयपुर की टीम के द्वारा आसुचना संकलन कर सुचनाओं पर पुलिस थाना महेश नगर टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए
Jaipur//आरोपी रविन्द्र शर्मा, दिनेश कुमार ओला, कुलदीप सिंह,कमल कुमार शर्मा, विकास यादव को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से सीबीआई स्पेशल आफिसर का फर्जी कार्ड, भारत सरकार लिखीं हुईं कार RJ 14 TI 5907, नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर मय दस्तावेज को बरामद करने में सफलता अर्जित की गई
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Badi//भाजपा स्थापना दिवस पखवाड़े के तहत सक्रिय सदस्यता सम्मेलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन