Jaipur//जयपुर के करधनी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Jaipur//वाहन खुर्द-बुर्द करने वाली गैंग का बड़ा खुलासा, पांच आरोपीयों को किया गिरफ्तार, आरोपीयों ने फर्जी आईडी से गाड़ीयां लेकर बेचते थे नशा तस्करों को, आरोपियों से एक स्कोर्पियो व एक थार जीप को किया बरामद
Jaipur//करधनी थाना अधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा प्राप्त असूचना व तकनीकी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष यादव, रामलाल, अंशू सिंह, कर्मवीर सिंह,विजय यादव को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक स्कोर्पियो व एक थार कार को बरामद किया गया, जिनसे मुकदमे के सम्बन्ध में अग्रिम अनुसंधान जारी है
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Alwar//अलवर शहर से एक बार फिर सामाजिक तनाव और हिंसा की खबर सामने आई है
Alwar//अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के बाहली गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।
Alwar//अलवर शहर में एक बार फिर इंसानियत और पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश की गई है।