jaipur// जयपुर के शिप्रा पथ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

jaipur//पुलिस के द्वारा मोडीफाईट साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिलो के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई,एक माह में करीब 50 मोडिफाईट साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त किया गया
jaipur//शिप्रा पथ थाना पुलिस राजेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में शिप्रा पथ थाना पुलिस के जाप्ता के साथ थाना इलाके में मोडीफाईट साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिलों की चैकिंग का विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों द्वारा अनेक सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट और साइलेंसरो से गोली जैसी पटाखे की आवाज करते हैं
jaipur//जिनसे आम जन में इन बुलेट मोटरसाइकिलों के प्रति असन्तोष बढ़ रहा था, बुलेट मोटरसाइकिलों चालकों द्वारा इस प्रकार की वारदातों को अन्जाम देना आम जन में भय का माहौल पैदा करने पर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया
https://www.facebook.com/home.php
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
jaipur//जयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
Pali//चारण गढवी इंटरनेशनल फाउंडेशन का 10 वां राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न
Alwar//जलविभाग कवाई सालपुरा की अनदेखीयों के चलते नालियों का पानी पीने से मजबूत है कवाई के लोग
Alwar//अलवर उपखंड अधिकारी यथार्थ शेखर ने उमरैन ब्लॉक में जनसुनवाई के बारे में दी जानकारी
Alwar//उमरैण में साधारण सभा का बहिष्कार, फर्जी हस्ताक्षरों का आरोप