Jaipur//जयपुर के श्याम नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Jaipur//फर्जी पट्टे के आधार पर फर्जी जमीनों को कब्ज़ा कर गैर क़ानूनी तरीके से बेचने और फर्जीवाड़ा करने वाले मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार
Jaipur//आरोपियों ने गैंग बनाकर नरेश गुप्ता व सपना अग्रवाल से चार करोड़ से अधिक रुपयों की धोखाधड़ी की, आरोपियों ने जयपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट से स्कीम की लिस्ट निकाल कर प्लांट धारी का नाम पता किया मालूम, प्लांट धारी महिला श्यामा परतानी के आधार में कांट छॉँट करके महिला से पुरुष बनाया, आधार कार्ड में महिला की जगह लगाईं पुरुष की फोटो, श्याम नगर थाना अधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई गोपाल चन्द्र,हेड कांस्टेबल शहजाद अली, कांस्टेबल अजयपाल , कांस्टेबल पवन कुमार की टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा अनुसंधान से पाया कि प्लाट संख्या 663 विवेक विहार का मुख्यतयारनामा पंजीयन कार्यालय 5 में रजिस्टर्ड नहीं है तथा प्लांट के असल पट्टे से बनाए गए, फर्जी पट्टे में महिला की जगह पुरुष की फोटो लगाईं गई,फर्जी पट्टे के आधार पर फर्जी मुखतयारनामा बनाकर बेचने वाले मुख्य आरोपी अंशुल खन्ना, साथी राकेश कुमार सैनी व रिषफ शर्मा को गिरफ्तार किया गया, तथा गैंग के अन्य सदस्यों तथा पंजीयन कार्यालय में सहयोगी के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है, आरोपियों की गिरफ्तारी में कांस्टेबल अजयपाल व कांस्टेबल पवन कुमार की सराहनीय भूमिका रही है
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//जयपुर की सीएसटी पुलिस आयुक्तालय की टीम ने मालवीय नगर में चैन स्नैचिंग की वारदात