Jaipur// जयपुर में एडीजी क्राईम दिनेश एम एन ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के डब्बा कॉलर को दुबई से किया गिरफ्तार

Jaipur//एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स राजस्थान के निर्देशन में संगठित अपराध और गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की , जिसमें फरार अपराधी आदित्य जैन को दुबई यू ए ई में डिटेन करवाकर भारत सरकार और राज्य सरकार के स्तर पर यूं ए ई सरकार से सम्पर्क कर आरोपी को भारत लाया गया, गुजरात में बन्द कुख्यात गैंगस्टर लायन्स विश्नोई और रोहित गोदारा द्वारा चलाए जा रहे वसूली गिरोह का सक्रिय सदस्य हैं
Jaipur//आदित्य जैन के विरुद्ध राजस्थान के विभिन्न जिलों में अपहरण, बलात्कार, भयाक्रांत कर जबरन , वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों के साथ जेल में बंद अपराधियों को अपराध करने हेतु अवैध रूप से मोबाइल फोन और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने के सम्बन्ध में सात प्रकरण दर्ज है,
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Bharatpur//भारतीय जनता पार्टी की भरतपुर जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा क्षेत्रीय दौरे पर