Jaipur// अस्थाई अभियान के तहत पुलिस 11 संदिग्ध आरोपियों सहित 8 वाहन , वैध कागजात के अभाव में किए जब्त

जयपुर के पुलिस थाना सांगानेर सदर, और थाना शिवदासपुरा द्वारा अल सुबह अस्थाई अभियान चलाया गया, डेरों, संदिग्ध व अपराधियों की चैकिंग हेतु दबिश देकर सामुहिक अभियान के तहत सांगानेर थाना सदर में 11 संदिग्ध को किया गिरफ्तार,30 वाहन चैकिंग कर 8 वाहन वैध कागजात के अभाव में जब्त किए,40 संदिग्ध लोगों से पुछताछ जारी है और पुलिस थाना शिवदासपुरा में 11 लोगो को गिरफ्तार किया ,24 वाहन चैकिंग कर 5 वाहन बिना कागजात वैध के अभाव में जब्त किए ,40 संदिग्ध लोगों से पुछताछ जारी है,27 पर्चा बी के साथ कार्रवाई कर संदिग्ध वाहन जब्त किए गए
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/