Jaipur// जयपुर पुलिस की कार्रवाई , नकबजनी की वारदात का किया खुलासा

जयपुर के विधाधर नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, प्रकरण दर्ज होने के चंद घंटों में किया नकबजनी की वारदात का खुलासा, आरोपीयों के कब्जे से जब्त किया गया माल मशरुका चोरी की सम्पूर्ण राशि, इलाके में चोरी की लगातार बढ़ती वारदातों पर विद्याधर नगर थाना द्वारा टीम बनाकर की गई कार्रवाई, गिरफ्तार आरोपी उक्त बैकरी में करते थे काम, आरोपी ने अपनी सैलरी नहीं मिलने पर नकबजनी की बनाई योजना,मौज मस्ती व अन्य शौक पूरे करने के लिए दिया वारदात को अंजाम, विद्याधर नगर थाना अधिकारी राकेश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई,
गठित टीम द्वारा घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक किए जाकर वारदात को अंजाम आरोपीयों का रुट मैप तैयार किया गया,रुट में पड़ने वाले करीब 50 सीसीटीवी कैमरे चैक कर घटना कारीत करने वाले शातिर नकबजन आरोपी करण सिंह व गर्व शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, आरोपियों से अन्य वारदातों के संबन्ध में पुछताछ जारी है
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट