jaipur द न्यू फेस ऑफ़ इंडिया सीजन-3 का पोस्टर लॉन्च:जयपुर में 10 नवंबर को होगा फैशन शो, विजेताओं को सिंगर कुशाल जट के म्यूजिक एल्बम में मिलेगा मौका

jaipur

jaipur द न्यू फेस ऑफ़ इंडिया सीजन 3 का पोस्टर लॉन्च जयपुर में 10 नवंबर को होगा फैशन शो, विजेताओं को सिंगर कुशाल जट के म्यूजिक एल्बम में मिलेगा मौका

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

द न्यू फेस ऑफ़ इंडिया सीजन-3 जयपुर में 10 नवंबर को होने जा रहा है। इससे पहले आयोजकों की ओर से बनीपार्क स्थित होटल महादेव पैलेस में पोस्टर लॉन्च किया गया। इस दौरान सिंगर प्रोड्यूसर कुशाल जट, द न्यू फेस ऑफ़ इंडिया की चेयरपर्सन एकता भाटी, सीजन 2 के विजेता शान खान, फर्स्ट रनर-अप पूजा शर्मा, कुलदीप सोनी, मिलाप शर्मा, फैशन डिजाइनर रहमान खान और भवानी मौजूद रहे।

एकता भाटी ने बताया कि द न्यू फेस ऑफ़ इंडिया सीजन-3 में 3 साल से लेकर 45 साल के उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। इसमें मिस्टर और मिस, मिसेज और किड्स कैटेगरी में विजेताओं को विजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विजेताओं को कुशाल जट की आने वाली म्यूजिक एल्बम में काम करने का मौका मिलेगा। प्रतिभागियों का अलग-अलग लोकेशन पर पोर्टफोलियो पर शूट करवाया जाएगा।

jaipur 2025 में आएगा नया डायरेक्‍ट टैक्‍स कोड:सीए प्रकाश शर्मा बोले- देशभर से सुझाव लिए जा रहे हैं; सुझावों के आधार पर डायरेक्‍ट टैक्‍स हो तय

jaipur विधवा महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म:महिला की रिपोर्ट पर एक युवक के खिलाफ FIR दर्ज,आरोपी अब दे रहा पीड़िता को जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *