Jaipur// जयपुर पुलिस ने धोखाधड़ी मास्टरमाइंड दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

जयपुर के सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी तरीके से जमीन को स्वयं की बताकर प्रोपर्टी कारोबारी के साथ 86 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मुख्य मास्टरमाइंड दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, फर्जी तरीके से बने काश्तकार व गवाहों सहित पांच आरोपी पूर्व में हो चुकें हैं गिरफ्तार,सदर थाना पुलिस बलवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा बदमाशों की तलाश की गई ,
गठित टीम द्वारा बदमाश सुनिल कुमार पारीक व प्रमोद पारीक को गिरफ्तार कर परिवादी धारा 13,30000 रुपये के चैक को बरामद किया गया तथा फर्जी तरीके से बेचन के लिए बनेंगे आधार कार्ड बरामद किए गए, बदमाश पुलिस रिमांड पर है, जिनसे पूछताछ व धोखाधड़ी की राशि बरामद के प्रयास जारी है,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/