Jaipur// चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिए नाबालिग बच्ची को जबरन बंधक बनाने वाली महिला को किया गिरफ्तार

जयपुर के वैशाली नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रेप पीड़िता नाबालिग बच्ची को जबरन बंधक बनाकर घरेलू कार्य तथा उसके साथ मारपीट करने वाली महिला मधू अग्निहोत्री को किया गिरफ्तार, डीसीपी पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि चाइल्ड हेल्प लाइन से सूचना मिली थी कि प्लॉट नंबर 319 सी तृतीय रजनी विहार हीरापुरा मकान में तीन नाबालिक बालकों को जबरन बंधक बना रखा है,
उनके साथ शारीरिक मानसिक उत्पीड़न हो रहा है चाइल्ड हेल्पलाइन की उक्त सुचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रतिनिधि श्रीमती रुखसाना व दिनेश शर्मा द्वारा उक्त पत्ते पर जाकर बालकों को दस्तयाब कर बालकों की स्थिति देखी, बच्चे घबराए हुए थे, उन तीनों बच्चों को शोल्डर होम गांधीनगर दाखिल किया गया, आरोपी महिला मधू अग्निहोत्री को किया गिरफ्तार,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/