Jaipur// bjp नेता विजय बैंसला बोले – हम पायलट के साथ है

गुरुवार को जयपुर में गुर्जर समाज के राजस्थान कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के तत्वाधान में जीकेप भवन का शिलान्यास किया गया। जीकेप भवन का भूमि पूजन एवं भामाशाह सम्मान समारोह मेट्रो एन्क्लेव मानसरोवर बी-2 बाईपास जयपुर में सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सचिन पायलट रहे। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय सहकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की। इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता विजय बैंसला भी शामिल हुए।
विजय बैंसला ने आयोजन के दौरान जब अपना संबोधन शुरू किया तो उन्होंने सचिन पायलट का स्वागत करते हुए कहा, हम सबके लाड़ले-प्यारे सचिन पायलट को प्रणाम। बैंसला के इस बात को सुनते ही शोर शुरू हुआ। वहीं बैंसला ने भी कहा मजा नहीं आया थोड़ा और जोर से…तो वहां नारेबाजी शुरू हुई ‘पायलट तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’ इसके बाद विजय बैंसला ने भी कहा, हम भी साथ ही हैं चिंता मत करो।
बीजेपी नेता विजय बैंसला ने भजनलाल सरकार में गुर्जर कैबिनेट मंत्रियों की कम संख्या पर सवाल उठाए। बैंसला ने कहा कि, “सच्चाई तो बोलनी पड़ेगी, पिछली सरकार में जितने कैबिनेट मिनिस्टर थे और अब जितने कैबिनेट मिनिस्टर हैं, मजा नहीं
आया। बात तो सच है, यह कहनी पड़ेगी। कुछ तो करना पड़ेगा। उन्होंने कहा- कृष्णपाल जी ने तो कह दिया, ऐसे नहीं तो वैसे लेना तो पड़ेगा और हम लेंगे।”
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/