Jaipur// बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में कुछ दिन पहले घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या और लूट का मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था,अब बदमाशों की परेड निकली जा रही है,परेड लोगों के मन से बदमाशों का भय निकालने के लिए निकाली जा रही थी , बदमाशों की परेड निकलने से लोगों के मन से बदमाशों के खिलाफ भय दूर किया जा रहा है, जो लोग पहले बदमाशों से डरते थे लेकिन अब बदमाशों से लोग नहीं डर सके, जिसके कारण विद्याधर नगर पुलिस ने बदमाशों को गलियों में से परेड निकाली गई,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/