Jaipur// जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में देर रात पुलिस निरीक्षक के हुए तबादले, पुलिस निरीक्षक के हुए देर रात तबादलें, CP बीजू जॉर्ज जोसेफ ने जारी किए आदेश जारी

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एक आदेश जारी कर जयपुर सिटी में लगे हुए 48 सीआई और 3 एसआई के तबादले किये हैं। हैरानी की बात यह है कि इस बार तीन एसआई को जयपुर कमिश्नरेट के दो थानों की जिम्मेदारी दी हैं। जब की पुलिस लाइन में बड़ी संख्या में सीआई मौजूद हैं। कमिश्नर की ओर से जारी की गई लिस्ट में 25 सीआई और चार दुर्घटना अनुसंधान इकाइयों के प्रभारी बदले हैं।
सीपी ने गांधी नगर,नाहरगढ़ और सिंधी कैम्प जैसे सबसे व्ययस्तम थानों में तीन एसआई को लगाया हैं।
जिस में रतसिंह एसआई को नाहरगढ़,आशुतोष एसआई को गांधी नगर और श्याम सुंदर एसआई को सिंधी कैम्प थाने की जिम्मेदारी दी गई हैं। आज इन सभी सीआई और एसआई को ज्यॉइनिंग करने के भी आदेश दिए गए हैं।
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/