Jaipur// 6 साल की बच्ची को किडनैपिंग करने वाले आरोपी को जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर के विधायकपुरी थाना पुलिस व डीएसटी साउथ टीम ने 6 साल की मासूम बच्ची को मात्र 10 घंटे में दस्तयाब किया, मासूम के वापस मिलने पर मारवाड़ी बस्ती में छायी खुशी की लहर ,बस्ती वासियों ने किया पुलिस आयुक्त जयपुर व टीम का सम्मान, विधायकपुरी थाना अधिकारी पुनम चौधरी ने एक टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा संयुक्त रूप से कारवाई कर रात्रि में150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चैक कर प्रत्येक दुकानदार, थड़ी, ओटों व बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व उक्त स्थानों के आस पास के ख़ानाबदोश बस्तियों में संगम तलाशी अभियान चलाया,
परिजनों की समझाइए कर अभियोग पजीबुद कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले हुए मजबूत मुखबिर तंत्र के माध्यम से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए,अथक मेहनत के दम पर आरोपी महेंद्र सबलानिया,पुजा देवी,व अख्तर हुसैन को गिरफ्तार कर,6 वर्षीय बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की ,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/