Jaipur// UP गैंग के शातिर चोरो को जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर के विधायकपुरी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,वाहन चालकों का ध्यान भटकाकर वाहनों से महंगे मोबाइल पर्स चुराने वाली मेरठ उत्तर प्रदेश की गैंग के विरुद्ध कार्रवाई की ,मेरठ से आकर जयपुर में वारदात करने वाले शातिर गैंग के दो आरोपी पप्पू चांद और अज़ीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया, अपराध में प्रयुक्त वाहन को किया जब्त, आरोपियों के कब्जे से आई फोन, सैमसंग,ओपो, कम्पनियों के 12 महंगे मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए,
बता दे विधायकपुरी थाना अधिकारी पुनम चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था , गठित टीम द्वारा घटना स्थल पर आने जाने के क़रीब सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों फुटेज और आरोपियों की लगातार रैंकी और तकनीकी विश्लेषण से आरोपियों का पीछा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/