Jaipur// जयपुर पुलिस ने नकबजनी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

जयपुर के हरमाड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चोर के घर चोरी का खुलासा कर,15 लाख रुपए के डीजे का सामान बरामद किया,नकबजनो के कब्जे से डीजे का सामान दस मशीन ,एक बड़ी बैटरी,एक लैपटॉप,एक 24 इंच एलईडी, एक छोटी बैटरी, चार मिक्सर, 15 एलईडी, तीन लाइट रोल बड़े , 13 यूनिट,एक हाईज और प्लेट, 5 बेस डीजे के,एक कार्स ओवर, पांच बड़े बाक्स डीजे स्पीकर, छः टार्च व वायरिंग का सामना बरामद किया
साथ ही नकबजनो के कब्जे से वारदात में प्रयोग में ली गई एक पिकअप बरामद और ताला तोड़ने के लिए प्रयोग में लिए गए हथियार दो लोहे के सरिए बरामद किए, टीम द्वारा दो अभियुक्तों का पीछा कर करीब 200 किलोमीटर दूर खेरडी जिला अलवर से गिरफ्तार किया गया, टीम द्वारा करीबन 30-40 सीसीटीवी कैमरे देखकर किया नकबजनो का पीछा,दिन में रैकी कर चिन्हित स्थान की गूगल लोकेशन लेकर रात्रि में करते हैं सैधमारी , हरमाड़ा थाना अधिकारी उदयभान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा वारदात को अंजाम देने वाले प्रकाश चंद मीणा व विक्रम मीणा को किया गिरफ्तार, बदमाशों को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल तेजाराम व कांस्टेबल कमल की अहम भूमिका रही
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/