Jaipur 2 हजार किलोमीटर दूर कर्नाटक में पकड़ा गया खुनी रामजीत सहनी

मर्डर केस के आरोपी को जयपुर पुलिस ने 2000 किलोमीटर दूर कर्णाटक जा कर पकड़ा
जयपुर से बगरू थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मर्डर की जीरो एफआईआर प्राप्त होने पर पुलिस हुईं अलर्ट,दो हजार किलोमीटर तक पीछा कर बदमाश को कर्नाटक से किया गिरफ्तार, गिरफ्तार बदमाश का चार दिन का ट्रांजिस्ट वारंट लेकर पहुंची जयपुर, घटना को गंभीरता से देखते हुए ,
बगरू थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा आसुचना संकलित कर प्राप्त सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, घटना के आसपास के सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए, तथा तकनीकी सहयोग से घटना का पूर्ण रूट मैप तैयार किया गया, बदमाश के समस्त रिश्तेदारों व ठिकानों पर गोपनीय पुलिस टीम की अलग-अलग टीमों का गठन कर रैकी हेतु भेजा गया, बदमाश का कर्नाटक तक पीछा कर आरोपी की पहचान की गई, आरोपी रामजीत सहनी को गिरफ्तार किया गया,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/