Jaipur// किरोड़ी के बाद अब एस आई पेपर लीक के सवाल पर कानून मंत्री भी चुप
जयपुर पुलिस द्वारा कंप्यूटर हैक करने वाले आरोपियों पर राजस्थान कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने चाणक्य न्यूज़ इंडिया राजस्थान से बातचीत करते हुए कहा – आज राष्ट्रीय निगम की परीक्षा थी जिसमें कुछ लोगों ने कंप्यूटर हैक करके नकल करने की कोशिश की जिस पर हमारी सरकार ने तुरंत एक्शन लिया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया इससे में आपके माध्यम से जनता तक पहुंचाना चाहता हूं कि हमारी सरकार मैं कोई पेपर लीक नहीं हुआ है कांग्रेस झूठी राजनीति करती है लोगों के अंदर ब्रह्म फैलती है की पेपर लीक हुआ है लेकिन कोई पेपर लीक नहीं हुआ जिन्होंने कंप्यूटर हैक कर नकल करने की कोशिश की उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,
Si पेपर लीक मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी है सरकार इस पर बयान क्यों नहीं देती है पर जोगाराम पटेल ने कहा , की हमारी सरकार में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है और जब पेपर लीक हुआ ही नहीं तो बयान किस बात पर दे उन्होंने आगे कहा हमारी सरकार ने परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है जब भी परीक्षा होगी वह पारदर्शिता से होगी, कांग्रेस सरकार में नकल माफिया करने वाली सतर्क हो जाओ क्योंकि अब हमारी सरकार उसे पर तुरंत एक्शन लेगी और कार्रवाई करेगी
किरोड़ी लाल मीणा के द्वारा si पेपर लीक मामले में इशारे वाले एक्शन वीडियो सोशल मीडियो खूब वायरल हो रहा है इस पर उन्होंन उन्होंने कहा की वह ज्यादा समझदार है हमारे सीनियर है ज्यादा अनुभवी है और उनके खास और विशेष बात के बारे में आप उन्हीं से पूछ लेना
जयपुर से विशेष संवादाता रवि करवा
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/