Jaipur// ऑनलाइन परीक्षा पेपर लीक का मामला में जयपुर पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया

जयपुर में नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा पेपर लीक का मामला सामने आया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर की वेस्ट जिला पुलिस और SOG ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह से जुड़े 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें वेस्ट जिला पुलिस ने 8 और SOG ने 6 आरोपियों को पकड़ा है. इसके अलावा, गिरोह से जुड़े एक और व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस की रेड जारी है. पुलिस ने खुलासा किया है कि इस गिरोह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों से सांठगांठ कर ऑनलाइन परीक्षा में सिस्टम को हैक करके पेपर लीक किया.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने प्रेसवार्ता के दौरान गिरोह के कार्यप्रणाली का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह ऑनलाइन परीक्षाओं को हैक कर पेपर लीक करता था, जिससे परीक्षाओं की पारदर्शिता प्रभावित होती थी. मामले की जांच जारी है, और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है.
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट