Jaipur// बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

हमारी सरकार ने जनहित के अनेक काम किए हैं चूनाव में घोषणा पत्र जारी किया था, उसे घोषणा पत्र को जारी करने के लिए हमारी सरकार घटी बंद है, उसमें अधिकृत घोषणाएं पूरी भी कर दी, कोई भी कांग्रेस सरकार की अच्छी जनहित की घोषणा ही आगे बढ़ा रहे हैं, किसी को बंद नहीं किया, किसी को कमजोर नहीं किया उनको सुदृढ़ करें केवल वाईवाई लूटने के लिए कोई घोषणाएं की होगी
हमारी सरकार ने बहुत काम किए है पिछली सरकार ने ercp को रोक कर रखा हमारी सरकार ने इसी पर काम किया , इसके लिए हमरी सरकार में mou साइन हुआ, जिससे काम शुरू चुका है हमने किसानों के msp भी बढ़ाया है हमने किसान की उपज को पहले से ज़्यादा खरीदा है हमने कभी कोई काम रोक नहीं है डीजल, पेट्रोल भाव कम किए , गैस सिलेंडर सस्ते किए
इसे साथ ही किसान सम्मान निधि में 2000 रुपए हमारी तरफ से जोड़े है, इस साल के लिए 1 लाख से अधिक नोकरी देने का कैलेंडर भी जारी किया है हमारी सरकार जो काम किए वो कांग्रेस सरकार भी देख रही है
पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल कांग्रेस की तरफ से आरोप है कि ercp हुआ इस mou में कितना पानी राजस्थान को मिलेगा सारी जानकारी सरकार लोगो को क्यों नहीं बता रही पर मदन राठौड़ ने कहा , mou छुपा हुआ एजेंडा नहीं होता राजस्थान और mp के साथ हस्ताक्षर किए गए उसमें केंद्र में है वो किसी से छुपा हुआ नहीं हमने बताया 16 जिलों को तो बता ही दिया कितना पानी मिलेगा, कौनसी नदी पर कौनसा डेम बनेगा ये सारी जानकारी सभी को है
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/