Jaipur// जयपुर से मुरलीपुरा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर रुपए छीनने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार,

जयपुर से मुरलीपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस मुरलीपुरा थाना द्वारा धोखाधड़ी कर डरा धमकाकर रुपए छीनने वाले दो एचएस बदमाशों को किया गिरफ्तार, दोनों बदमाशों द्वारा पीड़ित से चार हजार रुपए छीने गए और राहागीरो से छीने गए ,आठ स्मार्टफोन और चौमूं थाना इलाके से चोरी की गई, मोटरसाइकिल बरामद की ,
बदमाश नशे के आदी होने के कारण मोबाइल फोन छिनने और वाहन चोरी करते थे मुरलीपुरा थाना अधिकारी सुनील कुमार नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज व पीड़ित से हुलिये के आधार पर मुखबिर की सूचना से उक्त घटना को कारित करने वाले थाना हाजा एचएस बदमाश शुभम सैनी और हरमाड़ा थाने के एचएस दिनेश वर्मा को गिरफ्तार किया गया, बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने में चौमूं थाना इलाके से चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त किया, दोनों बदमाशों से चार हजार रुपए और राहागीरो से छीने गए आठ स्मार्टफोन बरामद करने में सफलता मिलीं,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/