Jaipur// जयपुर के शास्त्री नगर थाना पुलिस ने जबरन वसूली करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार\

जयपुर के शास्त्री नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,जबरन वसूली के आरोपी बदमाश एच एस को किया गिरफ्तार , बदमाश के खिलाफ मारपीट, चोरी, छेड़छाड़ व अवैध हथियार रखने के कुल दस प्रकरण दर्ज है 4 माह से फरार चल रहा था बदमाश
बता दे बदमाश परिवादी से तीन लाख रुपए वसूल कर चुका है ,दो लाख की और मांग कर रहा था , घटना की गंभीरता व शहर में हो रही फिरौती और धमकी जैसी वारदातों को देखते हुए, शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गए, बदमाश घटना के दिन से ही अपने घर और अन्य संभावित स्थानों से फरार हो गया, विशेष टीम द्वारा मुखबिर द्वारा दी गई ,सूचना के आधार पर बदमाश मोहम्मद शाहरुख कुरैशी को गिरफ्तार किया
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/