Jaipur// जयपुर के चोमू कस्बे में भरी स्कूल बस पुलिया में घुसी, बच्चे समेत ड्राइवर व एक टीचर हुई घायल

जयपुर के चोमू कस्बे में 30 बच्चों से भरी स्कूल बस निर्माणधीन पुलिया में घुसी, हादसे के बाद मची चीख-पुकार , सरकार ने सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां की हुई हैं. लेकिन इसके बावजूद भी प्राइवेट स्कूल खुले हैं और बच्चों को पढ़ाई के लिए बुलाया जा रहा है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर के चोमू कस्बे में शुक्रवार सुबह 30 बच्चों से भरी एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा NH-52 पर भोजलावा कट के पास हुआ. बस अनियंत्रित होकर एक निर्माणधीन पुलिया में घुस गई. इस दुर्घटना में बस में सवार करीब आधा दर्जन बच्चे समेत ड्राइवर व एक टीचर घायल हो गए. हादसे वाली जगह पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचाग 2024-25 के तहत प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. लेकिन अधिकतर जिलों में प्राइवेट स्कूल बिना रोक टोक खुले हुए हैं, और बच्चों व शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा रहा है. आदेश के अनुसार, आज स्कूल बंद होना चाहिए था. लेकिन चोमू में सारांश करियर इंस्टिट्यूट नामक स्कूल खुला है. इसी वजह से बच्चों को स्कूल ले जा रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/reels/?hl=en