Jaipur// जयपुर के खोह नागोरियान थाना पुलिस की कार्रवाई, लूट करने वाली गुजराती गैंग का पर्दाफाश

जयपुर खोह नागोरियान थाना पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई , ऑटो ,सिटी बसों, व अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पर महिलाओं की-चैन और मोबाइल चुराने की वारदातों को अंजाम देने वाली गुजराती गैंग की महिला सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गुजराती गैंग के महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार किए गए आरोपी ऑटो ,सिटी बसों, व अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पर महिलाओं की-चैन और मोबाइल चुराने की वारदातों को अंजाम देते थे ,गैंग का पर्दाफाश करने के लिए खोह नागोरियान थाना अधिकारी सुरेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटना की गंभीरता और आरोपियों की दस्तयाबी हेतु घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए , टीम द्वारा सतत् प्रयास किये जाने पर आरोपी अरविंद , रंणजीत, नेहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया , आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं गिरफ्तार आरोपी से प्रकरण में माल मशरुका की बरामदगी अनुसंधान जारी है
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/