Jaipur// जयपुर ब्लास्ट में आज 2 की मौत हुई , मृतकों की संख्या 17 पहुंची

राजस्थान के भांकरोटा में 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए गैस टैंकर ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अस्पताल में भर्ती घायल लोगों में मंगलवार को दो मौत के बाद बुधवार को भी दो लोगों की और मौत हो गई है. कुल मिलाकर जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस हादसे का शिकार हुए 16 लोगों का अभी भी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है,
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि बुधवार को तड़के एक पुरुष विजेंद्र और एक महिला की मौत हुई है.
बुधवार को जिस महिला विजिता मीणा की मौत हुई है, वह प्रतियोगी परीक्षा देने जयपुर आ रही थी. वहीं, मंगलवार, 24 दिसंबर को यूसुफ और नरेश बाबू ने एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.चौथा मृतक चित्तौड़गढ़ का निवासी कालूराम पुत्र डालू राम है, जो उदयपुर से आने वाली बस में खलासी था. मंगलवार को उसके परिजनों का पता लगने पर संपर्क किया गया और उसके पुत्र और पुत्री से डीएनए मिलान हुआ. इसके बाद उसकी पुष्टि की गई.
बता दें कि जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में घटना वाले दिन 11 लोगों की मौत हुई थी, उसके बाद दो और मौत की पुष्टि की गई. अब मंगलवार और बुधवार दो-दो मौत के बाद मृतकों की संख्या 17 पहुंच गई.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने कहा कि हम टैंकर चालक (ड्राइवर) को दोषी नहीं ठहरा सकते, क्योंकि ट्रक ने पीछे से उसके वाहन को टक्कर मारी थी.
\https://chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/