Jaipur// अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती CM भजनलाल ने की श्रद्धांजलि अर्पित की

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के शताब्दी समारोह को भाजपा ‘सुशासन दिवस’ के रूप में एक साल तक मनाएगी. इस अवसर पर जयपुर कार्यालय में सुशासन दिवस कार्यक्रम प्रदर्शनी का शुभारंभ cm भजनलाल , दिया कुमारी , मदन राठौर और प्रेमचंद बैरवा सहित कई नेता द्वारा किया गया
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज है. इस दिन को हर साल भारत में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वह तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे. अटल बिहारी एक राजनेता के साथ ही पत्रकार और लेखक भी थे.अपने दमदार और ओजस्वी भाषण से वह हर किसी को प्रभावित कर देते थे. इस मौके पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जयपुर भाजपा कार्यालय आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी का शुभारंभ किया व श्रद्धांजलि अर्पित की
बता दे की हर साल 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन को हर साल भारत में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी जी ने तीन बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली. उन्हें साल 2015 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/