Jaipur// LLB स्टूडेंट अमीरों को ठगने वाली , बनी लुटेरी दुल्हन NRI इंजीनियर, बिजनेसमैन और ज्वैलर से ऐंठे करोड़ों, रेप केस-तलाक के नाम पर ठगी

जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन (सीमा उर्फ निक्की) वेबसाइट के जरिए अमीर और हाईप्रोफाइल लोगों को शिकार बनाती थी। LLB की पढ़ाई कर रही लुटेरी दुल्हन ने दो प्रमुख मेट्रोमोनियल साइट पर अलग-अलग नाम से रजिस्ट्रेशन कर रखा था। शादी होते ही पति पर खुद को बिजनेस पार्टनर बनाने का दबाव बनाती। मना करने पर रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी।
जयपुर के झोटवाड़ा इलाके के 37 वर्षीय ज्वेलर की पत्नी का 2 अप्रैल 2022 को निधन हो गया था। उसके परिजन बच्चों की देखभाल करने के लिए दोबारा शादी का दबाव बना रहे थे। इस पर उसने मेट्रोमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन किया। इस मुलाकात के 10 दिन में ही सीमा ने ज्वेलर पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। आखिरकार दोनों ने एक महीने के अंदर ही 23 फरवरी 2023 को जयपुर के मानसरोवर में शादी की। इस दौरान वह करीब 5 महीने परिवार के साथ रही और 28 जुलाई 2023 को ज्वेलरी, रुपए और अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गई। इस दौरान सीमा ने देवर व ससुर पर रेप का केस भी दर्ज करा दिया।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/