Jaipur// अजमेर हाईवे पर भीषण अग्रिकांड में 13 लोगों की हुई मौत, ब्लास्ट में ड्राइवर बच निकला

jaipur

Jaipur//अजमेर हाईवे पर भीषण अग्रिकांड में 13 लोगों की हुई मौत, ब्लास्ट में ड्राइवर बच निकला

jaipur
jaipur

जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण अग्रिकांड ने पूरे देश को दहला दिया था. इस हादसे में 13 लोगों की जान गई, जबकि 23 घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिस गैस टैंकर के ब्लास्ट होने से ये एक्सीडेंट हुआ उसका ड्राइवर बच निकला. जिसकी जानकारी पुलिस को तीन दिन बाद मिली

 

बता दे आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है. पुलिस अब गैस टैंकर के ड्राइवर से इस हादसे को लेकर पूछताछ करेगी. इसके लिए उसे जयपुर बुलाया गया है.भांकरोटा के एसएचओ मनीष कुमार के मुताबिक, ट्रक की टक्कर के बाद गैस लीक हुई तो टैंकर ड्राइवर जयपुर की तरफ दौड़ा. इससे उसकी जान बच गई. इसके बाद ड्राइवर ने टैंकर मालिक को फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने अब टैंकर ड्राइवर जयवीर को पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया है. जयवीर उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, गैस टैंकर ब्लास्ट और भीषण अग्निकांड उस समय हुआ, जब शुक्रवार (20 दिसंबर) की सुबह करीब 6 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर ने एकाएक यूटर्न लिया था.

इसी दौरान दूसरे तरफ से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे गैस टैंकर के पीछे का नोजल टूट गया. इसके बाद गैस लीक होकर चारों तरफ फैल गई और आग लग गई. आग ने हाईवे पर दोनों तरफ के कुल 35 वाहनों की चपेट में लिया था. आग इतनी भयंकर थी कि गाड़ियों में बैठे लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिल पाया. कई लोग बुरी तरह जल गए, जिससे शव की पहचान करना मुश्किल हो गया था.
कई शव की पहचान डीएनए जांच की मदद से की जा सकी. एक शव के अवशेष को पोटली में रखकर ले जाना पड़ा था.

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *