DUNGARPUR // समाज के अध्यक्ष अहारी को दिया प्रार्थना पत्र

DUNGARPUR // कई बातों को लेकर समाज की महिलाएं हुई एकजुट

DUNGARPUR
DUNGARPUR

सागवाड़ा एकलव्य भील सेवा संस्थान सागवाड़ा की महिला कमिटी की बैठक अध्यक्ष लता धनपाल मईडा की अध्यक्षता में बुधवार को वाल्मिक ऋषि मंदिर लोहारिया तालाब प्रांगण में हुई। महामंत्री कमला कचरूलाल डेंडोर ने समाज के अध्यक्ष महिपाल अहारी के नेतृत्व में बैठक शुरू करी। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें विशेष समाज में किसी की मृत्यु होने पर, बच्चों के जन्म पर रीति रिवाज और शादी के समय होने वाले रीति-रिवाज सहित समाज में धार्मिक आयोजनों को लेकर भी विचार किए गए। विवाह को लेकर सामूहिक विवाह का आयोजन करने पर जोर दिया।

जिससे सरकारी योजनाओं के साथ ही ओर कई योजनाओं का लाभ लिया जा सके। बैठक में महिला कमिटी की तरफ से पितृ पूजन को लेकर भजन कीर्तन भी किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष बबली गटा सोवारा , राधा वजा डेंडोर, महामंत्री हुरज गटु भगोरा, सचिव मंजू हरीश कटारा, कोषाध्यक्ष हुकी नरेश भागरीया, सचिव विलू दिनेश सेवारा, कुरी पूजा अहारी, माया देवीलाल अहारी सहित सुखलाल डामोर, दिनेश कटारा मौजूद रहे।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

डूंगरपुर से निशांत डेंडोर की रिपोर्ट

TONK// 10वां टोंक ऑस्कर पुरस्कार वितरण समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *