DUNGARPUR // कई बातों को लेकर समाज की महिलाएं हुई एकजुट

सागवाड़ा एकलव्य भील सेवा संस्थान सागवाड़ा की महिला कमिटी की बैठक अध्यक्ष लता धनपाल मईडा की अध्यक्षता में बुधवार को वाल्मिक ऋषि मंदिर लोहारिया तालाब प्रांगण में हुई। महामंत्री कमला कचरूलाल डेंडोर ने समाज के अध्यक्ष महिपाल अहारी के नेतृत्व में बैठक शुरू करी। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें विशेष समाज में किसी की मृत्यु होने पर, बच्चों के जन्म पर रीति रिवाज और शादी के समय होने वाले रीति-रिवाज सहित समाज में धार्मिक आयोजनों को लेकर भी विचार किए गए। विवाह को लेकर सामूहिक विवाह का आयोजन करने पर जोर दिया।
जिससे सरकारी योजनाओं के साथ ही ओर कई योजनाओं का लाभ लिया जा सके। बैठक में महिला कमिटी की तरफ से पितृ पूजन को लेकर भजन कीर्तन भी किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष बबली गटा सोवारा , राधा वजा डेंडोर, महामंत्री हुरज गटु भगोरा, सचिव मंजू हरीश कटारा, कोषाध्यक्ष हुकी नरेश भागरीया, सचिव विलू दिनेश सेवारा, कुरी पूजा अहारी, माया देवीलाल अहारी सहित सुखलाल डामोर, दिनेश कटारा मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
डूंगरपुर से निशांत डेंडोर की रिपोर्ट